आरटीओ ऑफिस बना फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार
संवाददाता अमित चौहान एटा:आरटीओ ऑफिस बना फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करने व दलाली का बड़ा अड्डा, फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट हो रहे जार आरटीओ कार्यालय के पास बनी दुकानों में फर्जी दस्तावेज तैयार करने का चल रहा है गोरखधंधा युवक मोहित के ड्राइविंग लाइसेंस को हैवी करने के लिए 5000 रुपये लेकर दुकानदार ने बनवाया फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट। दुकानदार ने एसीएमओ की फर्जी मोहर और हस्ताक्षर लगाकर जारी किया सर्टिफिकेट ब्लड टेस्ट के बाद युवक जब असली एसीएमओ कार्यालय पहुंचा,तो हुआ बड़ा खुलासा एसीएमओ राममोहन तिवारी ने बताया हस्ताक्षर और मोहर पूरी तरह फर्जी एसीएमओ ने तुरंत पुलिस को दी सूचना, जांच शुरू आरटीओ कार्यालय पर ड्राइविंग लाइसेंस से लेकर हर छोटे बड़े काम की होती है।
एक तय कीमत। क्या बिना अधिकारियों के संज्ञान के चल रहा है अवैध तरीके से दलाली का खेल। दलालों की दुकान पर गाड़ी न चलाने बिना परीक्षा के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने व अन्य शर्तों को पूरा न करने के नाम पर रेट लिस्ट तय आरटीओ कार्यालय में अंदर बैठे बाबू व कर्मचारियों की खुली अवैध वसूली से चल रहा है दलालो का खेल।
ये भी पढ़ें योगी सरकार ने लोगों के लिए खोला खजाना,4 नए एक्सप्रेस-वे, AI सिटी,छात्राओं को स्कूट