
Oplus_0
सिंगरौली नगर निगम आयुक्त डी के शर्मा के नेतृत्व में आज नवजीवन विहार इंद्रा चौंक रोड से अतिक्रमण हटाकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
विदित हो कि नवजीवन विहार , इंदिरा चौक पर कुछ दिनों से फल सब्जी बेचने वालों द्वारा सड़क के बीचों बीच फल सब्जी का ठेला लगाकर सड़क में अतिक्रमण किया गया था। जिन्हे निगम द्वारा एलाउंसमेंट कर अतिक्रमण करने वालो को पूर्व में सूचित किया गया था अतिक्रमण हटाने को लेकर , अतिक्रमण ना हटाने और जाम की स्थिति उत्पन्न होने के कारण यातायात पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण करने वालो को हटाया गया साथ ही हिदायत दी गई सड़क पर फल सब्जी के ठेला दुकानों को लेकर जिसे संज्ञान में रखतें हुए नगर निगम द्वारा यह कार्यवाही की गई। अतिक्रमण कार्यवाही में विंध्यानगर थाना पुलिस का भी सहयोग रहा । निगम के अतिक्रमण अमले द्वारा इंदिरा चौक से लेकर नगर निगम उप कार्यालय, नव जीवन विहार तक की सड़क सड़क से अतिक्रमण हटाने की करवाई की गई । इस कार्यवाही में सहायक यंत्री आलोक टीरु, प्रभारी अधिकारी नवजीवन विहार संतोष तिवारी , उपयंत्री विष्णु पाल ,स्वच्छता निरीक्षक पवन ,विशाल सोनी , असिस्टेंट मैनेजर रोहित चौरसिया, उप स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं यातायात पुलिस विभाग से यातायात थाना प्रभारी दीपेंद्र कुशवाहा एवं उनकी टीम उपस्थित रही।