मऊगंज रामपुर में जमीन विवाद ने लिया उग्र रुप दोनों पक्षों में जमकर मारपीट कई घायल
सादिका पवित्र – मध्यप्रदेश डेस्क
संवादाता – मुस्ताक अहमद
( म.प्र.) मऊगंज :- रामपुर में ज़मीन विवाद ने लिया उग्र रूप, दोनों पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल रामपुर, मऊगंज – स्थानीय रामपुर गांव में जमीन सीमांकन को लेकर सोमवार को विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते यह हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित विनय कुमार शुक्ला ने आरोप लगाया है कि प्रभाकर शुक्ला ने तलवार से उन पर हमला किया। इससे पहले प्रभाकर शुक्ला करीब 20 से अधिक लोगों के साथ विनय शुक्ला के घर में घुसे और लाठी-डंडों से हमला किया। इस दौरान घर के शीशे तोड़ दिए गए और जमकर तोड़फोड़ की गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल परीक्षण (एमएलसी) हेतु सिविल अस्पताल, मऊगंज ले जाया गया। अस्पताल परिसर में भी तनाव बढ़ गया जब प्रभाकर शुक्ला अपने समर्थकों के साथ तीन गाड़ियों में वहां पहुंचे। इस पर विनय शुक्ला के साथ मौजूद लोगों ने उन पर हमला कर दिया। अस्पताल परिसर में तीन गाड़ियों के कांच तोड़ दिए गए और दोबारा लाठी-डंडों से भिड़ंत हुई।
इस झड़प के बाद दोनों पक्षों के लोग घटनास्थल से भाग खड़े हुए। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस का कहना है कि स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।