
दुद्धीचुआ। एनसीएल दुद्धीचुआ क्षेत्र में सार्वजनिक सड़कों पर कोयला परिवहन वाहनों की पार्किंग पर लगे प्रतिबंध के बावजूद ट्रांसपोर्टरों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है। दुद्धीचुआ कोल डिस्पैच अधिकारी और उत्तर प्रदेश-मध्यप्रदेश मैत्री द्वार से जुड़े स्थानीय प्रशासन के स्पष्ट निर्देशों के बाद भी ट्रक व ट्रेलर मुख्य मार्गों पर धड़ल्ले से खड़े किए जा रहे हैं। कोल ट्रांसपोर्टर्स न तो दुद्धीचुआ परियोजना के आदेशों का पालन कर रहे हैं और न ही पिपरी क्षेत्राधिकारी के निर्देशों का।
स्थानीय प्रशासन की समझाइश को भी दरकिनार कर ट्रांसपोर्टर नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, जिससे आमजन का रास्ता बाधित हो रहा है और कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
क्या कोल परिवहन ट्रांसपोर्टर्स को एनसीएल दुद्धीचुआ सुरक्षा विभाग का डर नहीं या फिर कोई ‘चढ़ावा’ लेकर हो रही है कार्रवाई से अनदेखी ? इस सवाल के जवाब मांगते स्थानीय लोग कहते हैं – जब तक ठोस कार्रवाई नहीं होगी, ट्रांसपोर्टरों का तांडव ऐसे ही चलता रहेगा।
जनता के बीच चर्चा है – साहब को हऊवा समझ रहे ट्रांसपोर्टर या फिर…? अब देखना है कि जिम्मेदार अफसर इन आदेशों की अनदेखी पर कब तक आंख मूंदे रहते हैं।