आंगनबाड़ी केंद्र में रनिंग वॉटर के नाम पर घोटाला टोंटी की चोरी, छत पर रखी टंकी में पानी का कनेक्शन नहीं, पानी पीने के लिए मासूमों में त्राहिमाम।
केंद्र के अंदर शौचालय के नाम पर घोटाला, शौचालय आधे अधूरे पड़े हैं जिसके आजतक ताले ही नहीं खुले वल्कि ताले जंग खाकर जाम पड़े हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र के प्रांगण में इंटरलॉकिंग नहीं वल्कि एक जंगल का रूप लेकर झाड़ी खड़ी है जिसमें मासूमों ने बताया कि इसमें सर्प एवं बिच्छू रहते हैं।
आंगनबाड़ी केंद्र की बाउंड्री में प्लास्टर के नाम पर घोटाला पीछे की ओर आज तक प्लास्टर नहीं हुआ है।
आंगनबाड़ी केंद्र में मिट्टी भरत को लेकर घोटाला केंद्र के सामने ही बने गड्ढों में गंदगी के अम्बार लगे हैं।
प्राथमिक विद्यालय के सौन्दर्यीकरण इंटरलाकिंग के नाम पर घोटाला अंदर के प्रांगण में आज भी कच्चे गड्ढे बने हुए हैं।
प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बाहर की इंटरलॉकिंग PMGSY विभाग से रोड़ के साथ बनी है जिसे भ्रष्टाचारी अपने द्वारा कार्य का ठीकरा फोड़ रहे हैं।
धर्मपुर गाँव में बौखलाये प्रधान पवन प्रजापति ने किस तरह एक थैला छाप डॉक्टर पति पत्नी को प्रलोभन देकर फर्जी वीडियो बनबाई है उसकी सच्चाई देखें
इन सभी तथ्यों की हकीकत जानने के लिए देखें लाइव वीडियो।
ये भी पढ़ें बकाया वसूली के नाम पर किसानों के साथ हो रही धड़ पकड़ से किसानों में काफी आक्रोश