एटा जनपद में निर्माणाधीन पानी टंकी पर मजदूर की पत्नी ने चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा ।:- एटा के थाना बागवाला क्षेत्र के गांव मानिकपुर में मजदूरी न मिलने से नाराज एक महिला निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गई। वहां से कूद कर जान देने की धमकी देने लगी।
महिला को 100 फुट उंची टंकी पर देख ग्रामीणों और प्रधान ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन रेखा नीचे कूदने पर आमादा थी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाया और ठेकेदार को बुलाकर भुगतान कराया, तब महिला नीचे उतरी।
मजदूरी नहीं मिलने पर महिला ने खतरनाक कदम उठाया। अपनी जान की परवाह न करते हुए टंकी पर चढ़ गई। सूचना पर पुलिस पहुंच गई।
गांव कुदनपुर निवासी रेखा ने बताया कि पति रामरतन मानिकपुर में बन रही पानी की टंकी पर मजदूरी करते हैं। पिछले काफी समय से ठेकेदार राजेश कुमार निवासी नगला गलू थाना कोतवाली देहात ने भुगतान नहीं किया ,इसके चलते होली का त्योहार भी सही तरीके से नहीं मना सके।
इसके बाद ठेकेदार राजेश कुमार को बुलाया गया और बाकी भुगतान 35 हजार रुपये महिला के पति को दिए गए। तब वह नीचे उतरी और समझौते के बाद अपने घर चली गई। थाना प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने बताया कि भुगतान होने पर पति-पत्नी और ठेकेदार के मध्य समझौता हो गया। जिसके बाद दोनों ही पक्ष वहां से चले गए।