
सिंगरौली – सिंगरौली नगर निगम में कचरा उठाने का काम करने वाली सीटा डेल के सीएनडी की जाँच करने नगर निगम आयुक्त दयाकिशन शर्मा द्वारा राजस्व अधिकारी के नेतृत्व में 4 सदस्यीय टीम गठित, की गई है सूत्रों की माने तो करीब एक साल से सिटाडेल में सीएनडी के नाम आयुक्त व राजस्व अधिकारी करोंङो का घोटाला कर चुके है, अब आडिट आपत्ति के बाद आयुक्त ने अवैध जाँच टीम उसी अधिकारी के नेतृत्व में बनाई है जो 1 साल से सीटा डेल का फर्जी बिल बनाकर भुगतान कर रहा 10 के जगह 20 का बिल निकल रहा निगम के जिस अधिकारी को MB में सिग्नेचर करने का अधिकार नहीं वही अधिकारी एक साल से MB बुक में सिग्नेचर कर रहा है, सीटा डेल का पूरा प्रभार नगर निगम आयुक्त व राजस्व अधिकारी के पास है, दोनों अधिकारी अभी तक करोंङो का फर्जी बिल निकाल चुके है, आयुक्त के इशारे पर नाचने वाले लोगो को जाँच टीम में रखा गया है, जिसमे आसानी से जाँच रिपोर्ट में सिग्नेचर करवाया जासके, बात करोंङो रूपये के फर्जी बिल की है,