
20240218 215640
बांसी में दब कर रह गया स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ कागज में हुई सफाई
संवादाता (उ.प्र.) ललितपुर:- ब्लाक जखौरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बांसी में प्रधान व सफाई कर्मियों की लापरवाही होने के कारण नालियां जाम पड़ी हुई है।
गांव में चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जल निकासी के लिए बनी नालियां पूरी कूड़े-कचरे से पट गई हैं, जाम नालियों में पानी इकट्ठा होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामवासियों का रहना मुश्किल हो गया है।
सरकार व शासन का स्वच्छता मिशन इस ग्राम पंचायत में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।
ग्राम पंचायत बांसी की आबादी लगभग 12 हजार बताई जाती है, इसमें ¨हदू, मुस्लिम सभी धर्म जाति के लोग निवास करते हैं।
गांव में विकास के नाम पर नाली खड़ंजा सहित अन्य कार्य कराए गए हैं, इस ग्राम पंचायत में साफ-सफाई करने के लिए वर्तमान में कोई भी सफाईकर्मी आते नहीं।
गांव की गलियां व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी का ढेर लगा हुआ है, घरों का गंदा पानी निकालने के लिए ग्राम पंचायत विभाग से नालियों का निर्माण कराया गया है।
इन नालियों में घासें उग आई हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि नालियों की सफाई नहीं हुई है और नालियों में गंदे पानी का प्रवाह ठीक से नहीं हो पा रहा है। ऐसे में नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं।
उठ रही दुर्गंध ग्रामीणों के लिए फजीहत बनी है, यदि साफ-सफाई नहीं हुई तो महामारी भी फैल सकती है, इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि पूरे क्षेत्र में स्वच्छता मिशन के तहत साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान से उक्त ग्राम पंचायत काफी दूर है, ऐसे में ग्रामीणों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।