खुटार पशु बाजार में नजर आया लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण
सिंगरौली, मध्य प्रदेश।
जिला कलेक्टर के सख्त निर्देशों के बावजूद जिले में सुरक्षा मानकों का पालन होता नहीं दिख रहा है। खुटार क्षेत्र स्थित पशु बाजार में एक खुला कुआं प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है। यह खुला कुआं न सिर्फ आम नागरिकों बल्कि बाजार में आने वाले पशुओं और बच्चों के लिए भी गंभीर खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को कई बार इसकी जानकारी दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। कुएं के चारों ओर न तो कोई सुरक्षा घेरा है और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है, जिससे किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है।
गौरतलब है कि जिला कलेक्टर द्वारा खुले कुओं और जलस्रोतों को ढकने तथा उनकी घेराबंदी के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं। बावजूद इसके, ऐसे खतरनाक हालातों का बने रहना प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है।
अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस ओर कब जागता है और कोई हादसा होने से पहले उचित कार्रवाई करता है या नहीं।