 
        
सिंगरौली के लाल चंदन शाह बने आबकारी उप निरीक्षक
सिंगरौली। रजमिलान निवासी एडवोकेट रेवती रमण शाह के पुत्र चंदन शाह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर आबकारी उप निरीक्षक पद पर चयनित हुए हैं। उनके इस सुयश पर सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह सहित सैकड़ों लोगों ने शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर लोगों ने उनके गांव पहुंचकर माता-पिता को भी बधाई दी और कहाकि चंदन सफलता प्राप्त कर अपनी आयु वर्ग के युवाओं के बीच प्रेरणास्रोत बने हैं। चंदन ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरे मनोयोग से की। इसी कारण उन्हें आबकारी उप निरीक्षक बनने में कामयाबी मिली।

 
         
         
         
         
        