सरपंच सचिव की मनमानी, सार्वजनिक उपयोग का टैंकर दे दिया अपने चहेतो को, ग्रामवासी परेशान
सरौंधा पंचायत के दुआरी गांव में जरूरत पड़ने पर नहीं मिल रहा पानी टैंकर
ग्राम पंचायतों को वितरित किए गए टैंकर वर्तमान स्थिति में किस हालत में है, इसका पूरा एक नमूना मुख्यालय के देवसर विधानसभा अंतर्गत सरौधा पंचायत के दुआरी में देखने मिला। ग्रामीणों ने बताया कि विधायक निधि से पानी का टैंकर दिया गया था। टैंकर से पंचायत के सभी सामाजिक, धार्मिक कामों में पानी की आवश्कता की पूर्ति की जाती थी। लेकिन पंचायत की लापरवाही के कारण आज पानी का टैंकर भी उनको नहीं मिल पा रहा है। वर्तमान में गांव में शादी ब्याह और भी सामाजिक कामों के लिए पानी के टैंकर की आवश्कता पड़ रही हैं। लेकिन पंचायत के जिम्मेदार टैंकर उपलब्ध नही करा पा रहे हैं। एक टैंकर की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वह आज 6 माह से एक ही जगह पर खड़े खड़े सड़ने की कगार पर पहुंच गया है।
आपको बता दे कि ग्राम पंचायत सरौंधा दुआरी में ग्रामीणों को जरूरत पड़ने पर पानी की टैंकर नहीं मिल पा रहा हैं जबकि टैंकर का पता लगाया गया तो पता चला कि टैंकर किसी प्राइवेट जमींन पर भवन निर्माण हो रहा है वहाँ 6 महीने के लिए दिया गया है। वही ग्रामवाशी प्रवीण रजक ने बताया कि उनके माता जी का देहांत 05/09/2025 को हो गया था जिससे उनको पानी टैंकर की अत्यंत आवश्कता थी लेकिन सरपंच सचिव की मनमानी के कारण उनको टैंकर उपलब्ध नहीं हो सका जिससे उन्हें काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। जिससे उन्होंने कलेक्टर नाम आवेदन देकर इन सरपंच व सचिव पर कारवाही की मांग की है।
वही जब सचिव राम मनोहर पाठक से बात कि गयी तो उन्होंने बताया कि पंचायत में तीन टैंकर उपलब्ध कराये गए थे जिनमे से एक की हालत जर्जर हो चुकी है। और एक टैंकर दूसरे व्यक्ति के यहा गया हुआ था और एक टैंकर आंगनवाड़ी केंद्र में लगा हुआ है। इस कारण से टैंकर उपलब्ध नहीं कराया जा सका।
