
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर काइट्स राइज पब्लिक स्कूल वैढ़न की छात्राओं ने वैढ़न कोतवाली का दौरा किया और देशभक्ति व जनसेवा की भावना के साथ समाज की सेवा में सदैव तत्पर पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर उनसे सुरक्षा का वादा लिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से उनके भविष्य को लेकर बातचीत की और सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण विषयों जैसे साइबर अपराध, सड़क सुरक्षा आदि पर उपयोगी जानकारी प्रदान की।
विद्यालय के खेल शिक्षक अर्पित गुप्ता ने बताया कि समाज की सुरक्षा करते हुए पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर रहते हैं और बहुत कठिनाई से ही घर पहुँच पाते हैं। प्रत्येक वर्ष विद्यालय में इस परंपरा का पालन किया जाता है, ताकि छात्रों के हृदय में देशभक्ति की भावना को और प्रबल किया जा सके।