
सिंगरौली। संकुल केन्द्र सरई अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय सुतोहिया टोला के शिक्षक को सीएम हेल्पलाईन में झूठी शिकायत करना भारी पड़ गया। जांच के बाद आरोप गलत पाये जाने पर कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के निर्देश पर डीईओ एसबी सिंह ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार सुतोहिया टोला स्कूल के शिक्षक श्रीमान जायसवाल ने सीएम हेल्पलाईन में सूची शिकायत किया था कि ग्रेडेशन में इनको सत्र 2014 से वरिष्ठता तथा प्रदान की गई है। जबकि सभी लोगों को 2011 से वरिष्ठता दी जा रही है। उक्त शिक्षक के द्वारा भी 2011 से वरिष्ठता की मांग की जा रही थी और उनकी नियुक्ति गुरूजी के पद पर हुई थी और उनके द्वारा पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण न किये जाने के कारण संविदा शाला शिक्षक वर्ग तीन में संविलियन नही किया गया था। शासन के निर्देश पर जिपं सिंगरौली द्वारा उक्त शिक्षक की प्रथम नियुक्ति 10 फरवारी 2014 से मान्य की गई और उसने कार्यालय में वरिष्ठता संबंधी किसी भी प्रकार का आवेदन प्रस्तुत नही किया और न ही शिविर, परिवेदन पोर्टल में भी आवेदन नही प्रस्तुत किया, बल्कि ग्रेडेशन में पात्रता 2011 से न होने पर भी जानबुझकर सीएम हेल्पलाईन में शिकायत कर विभाग को गुमराह किया। इसी आरोप में डीईओ ने शिक्षक श्रीमान सिंह को निलंबित कर मुख्यालय चितरंगी वि. खण्ड के शाउमा विद्यालय लमसरई में नियत किया है।