
वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई सिंगरौली के कार्यसमिति की हुई बैठक
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के सागर होटल में वैश्य महासम्मेलन जिला इकाई की एक भव्य बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले और तहसील स्तर के सैकड़ों पदाधिकारी एवं व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ मां कर्मा की प्रतिमा पर पुष्पमाल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ। इसके बाद संगठन के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश महामंत्री का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष गोरेलाल शाह ने की, वहीं मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री भोला प्रसाद गुप्ता, प्रदेश मंत्री राजाराम केसरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव अग्रवाल, जिला प्रभारी सत्यनारायण जी, नगर पालिका निगम सिंगरौली की महापौर रानी अग्रवाल, अध्यक्ष विकास प्राधिकरण दिलीप शाह, जिला प्रभारी गोपाल प्रधान, सीधी जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, मंच संचालित कर रहे हैं रमेश शाह, भरत लाल गुप्ता, राजेंद्र अग्रहरि, पुनीत गुप्ता, उमाशंकर चौरसिया, योगेंद्र अग्रहरि, सुरेश गुप्ता, मीडिया प्रभारी पत्रकार मनु कुमार शाह, पत्रकार आशीष शाह, एडवोकेट रमेश शाह, गोपालदास शाह सहित कई पदाधिकारी और व्यापारीगण मौजूद रहे।
बैठक के प्रमुख मुद्दे..
बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने, व्यापारियों के बीच आपसी समन्वय और आत्मविश्वास बढ़ाने, विपरीत परिस्थितियों में एक-दूसरे का साथ देने, व्यापारी वर्ग की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा की गई। प्रदेश महामंत्री भोला प्रसाद गुप्ता ने कहा कि “वैश्य महासम्मेलन सिर्फ एक संगठन नहीं, बल्कि व्यापारी वर्ग की आवाज है। संगठन का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों के हितों की रक्षा और सामाजिक समरसता को बनाए रखना है।”वहीं प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में संगठन की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि “वैश्य महासम्मेलन व्यापारी समाज का संगठन है और हम सभी व्यापारियों की हर परिस्थिति में मदद के लिए हमेशा खड़े हैं। संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए हर सदस्य को सक्रिय होकर योगदान देना होगा।”
सम्मान समारोह…
कार्यक्रम में जिलास्तर के पदाधिकारियों की ओर से प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री सहित सभी अतिथियों को शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी सहित अन्य प्रकोष्ठों के पदाधिकारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में लिए गए निर्णयों और प्रदेश अध्यक्ष के मार्गदर्शन से संगठन को नई दिशा देने की रूपरेखा तय की गई। पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में वैश्य महासम्मेलन व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता से उठाएगा और संगठनात्मक गतिविधियों के जरिए समाज में एकता और विश्वास को और मजबूत करेगा। इस बैठक को सिंगरौली जिले के व्यापारी समाज के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे संगठन की मजबूती और व्यापारी वर्ग की आवाज को और बुलंद करने का मार्ग प्रशस्त हुआ है।