वित्तविहीन शिक्षकों का काली पट्टी बांधकर विरोध, बोर्ड परीक्षा संचालन जारी
संवाददाता श्याम नंदन सिद्धार्थनगर। वित्तविहीन शिक्षक महासभा के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर जिले के वित्तविहीन शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षा निदेशक माध्यमिक के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। उनका आरोप है कि वित्तविहीन शिक्षकों एवं कर्मचारियों की सेवा नियमावली को अब तक पूर्ण नहीं किया गया है, जिससे वे असुरक्षा की स्थिति में कार्य कर रहे हैं।
हालांकि, शिक्षकों ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बोर्ड परीक्षाओं को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्णय लिया। जिले के लगभग सभी वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों ने इस विरोध प्रदर्शन में भाग लिया। विरोध में सहयोग करने वालों में चंद्र प्रकाश सिंह, डीके दुबे, प्रतिष्ठा, नेहा, मंजू श्रीवास्तव, सुषमा शुक्ला, सर्वेश पांडे, राकेश कुमार पांडे, अगस्त पांडे, जगजीत पांडे, दिनेश कुमार दुबे, भोला निर्मोही, साजिद, राम अवतार, अमित कुमार मिश्रा सहित अन्य शिक्षक शामिल रहे।
इस अवसर पर शिक्षकों ने “शिक्षक एकता जिंदाबाद” और “वित्तविहीन शिक्षक महासभा जिंदाबाद” के नारे लगाए। शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता, तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें बेमेतरा कलेक्टर रणवीर शर्मा से मिले पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा