दिव्यांग की पत्नी ने लगाई आग, हालत गंभीर सूचना मिलते ही पड़ोसियों द्वारा सुझाई गई आग बुरी तरह झुलसी महिला
ब्यूरो विष्णु रावत
(उ.प्र.) एटा :- सकीट थाना। मोहल्ला काजी में एक दिव्यांग की नवविवाहित पत्नी ने बृहस्पतिवार को आग लगा ली घर में किसी के न होने से वह काफी झुलस गई ।
बृहस्पतिवार की सुबह इलियास के दुकान पर जाने के बाद शमरीन ने खुद काे आग लगा ली। चीख-पुकार सुन पहुंचे पड़ाेसियों द्वारा आग को बुझाई गई और फोन कर एंबुलेंस को बुलाया गया।
गंभीर हालत में शमरीन को सीएचसी पहुंचाया। यहां से उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया।
बताते चलें दिव्यांग इलियास घर के पास ही परचून की दुकान करता है। छह माह पहले शमरीन से उसकी शादी हुई थी। मोहल्ले के लोगों का कहना है कि परिजन के दबाव में शमरीन ने शादी तो कर ली लेकिन पैरों से पति के अपाहिज होने की वजह से वह खुश नहीं थी। मानसिक रूप से परेशान रहती थी।
थाना प्रभारी सकीट चमन गोस्वामी ने बताया कि यह घटना पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद का परिणाम है।
पुलिस को जानकारी मिली है कि दोनों की शादी करीब 6 महीने पहले हुई थी। इलियास के विकलांग होने के कारण शमरीन उनके साथ रहना नहीं चाहती थीं। पुलिस ने महिला के परिजनों को सूचित कर दिया है।
गंभीर हालत में उसको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है, डाक्टर ने हालात गंभीर बताया है।