सिंगरौली जिले के जंगल से एक रोमांचक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में जंगल के अंदर एक बाघ घूमता हुआ दिखाई दे रहा है। वन विभाग के अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि यह वीडियो वास्तव में सिंगरौली का है या कहीं और का। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर इलाके में बाघ का मूवमेंट है, तो आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। सिंगरौली जिले के सरई और माडा इलाके के जंगलों में विभिन्न प्रकार के वन्य प्राणी पाए जाते हैं। यहां काफी संख्या में भालू और नीलगाय भी देखे जाते हैं। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे इलाकों में हाथियों का भी आवागमन बना रहता है।
वीडियो की जानकारी जुटा रहे अधिकारी
मुख्य वन परिक्षेत्र अधिकारी अखिल बंसल ने कहा है कि वे वीडियो के स्रोत का पता लगा रहे हैं। वीडियो को सिंगरौली जिले के भलैया टोला के जंगल का बताया जा रहा है। यह क्षेत्र सरई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आता है और छत्तीसगढ़ की सीमा से भी जुड़ा हुआ है। हालांकि सिंगरौली के सरई और माडा इलाके में पहले भी कई बार बाघ के होने के संकेत मिलते रहे हैं।
