मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त व EOW रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले का है जहां एक रिश्वतखोर कंप्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए लोकायुकत की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार ज़मीन के बंटवारे का आदेश पारित कराने के नाम पर देवसर तहसील में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल पटेल ने किसान कमल प्रसाद मिश्रा से 4 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता कमल प्रसाद मिश्रा ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की। इसके बाद रीवा लोकायुक्त पुलिस ने देवसर तहसील में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल पटेल को 2 हज़ार रुपये नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
कंप्यूटर ऑपरेटर प्रेमलाल पटेल ने ज़मीन के बंटवारे का आदेश पारित कराने के लिए 4 हज़ार रुपये की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की। ऑपरेटर को 2 हज़ार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। देवसर विश्राम गृह में कार्यवाही चल रही है और जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
