20240206 195650
पत्रकारों ने शोक सभा कर के दी श्रृद्धांजलि लोकतंत्र सेनानी व पत्रकार आनन्द कृष्ण जायसवाल का राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि सम्पन्न

पवन विश्वकर्मा (उ.प्र.) सुल्तानपुर :- – लोकतंत्र रक्षक सेनानी, पत्रकार व अधिवक्ता आनन्द कृष्ण जायसवाल (84)का मंगलवार को हथियानाला घाट पर राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि सम्पन्न हुई।
मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ,बीजेपी एवं अन्य संस्थाओं से जुड़े लोग घाट पर पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
जायसवाल के आवास पर पहुंचकर उप जिलाधिकारी सदर सीपी पाठक ने पुष्पचक्र एवं राष्ट्रीय ध्वज उनके पार्थिव शरीर पर अर्पित किया गया।
राजकीय सम्मान के अंतर्गत गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।_
_श्री जायसवाल को बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ.आरए.वर्मा,पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. सीताशरण त्रिपाठी, संघ के पुराने स्वयंसेवक व उनके साथी गोवर्धन कनोडिया, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्य, सुलतानपुर औद्योगिक सहकारी सेवा समिति अध्यक्ष भानू प्रकाश व सचिव/पत्रकार अरुण कुमार जायसवाल, व्यापारी नेता व पूर्व सभासद अनिल बरनवाल,सभासद प्रवीण मिश्र,बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ जायसवाल,पत्रकार विक्रम बृजेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक आकाश,नगर कार्यवाह अजय सिंह, बीजेपी नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल समेत कई लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।_
_ज्ञात हो कि श्री आनन्द कृष्ण जायसवाल बलरामपुर (गोंडा) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक रहे, आपातकाल के समय 22महीने सुलतानपुर, लखनऊ व बरेली जेल में बन्द रहे,भाजपा के संस्थापक जिला महामंत्री के साथ वह सदर विधानसभा से भाजपा के टिकट से चुनाव भी लड़ चुके थे, वह अधिवक्ता के साथ काफी दिनों तक (तरुण भारत) व (आज)आदि समाचार पत्रों के माध्यम से पत्रकारिता से जुड़े रहे।
जायसवाल का विशेष रुझान पेंटिंग व कविता लेखन में भी रहा जायसवाल सेवा समर्पण,वनवासी कल्याण आश्रम,आर्य समाज,चिन्मय मिशन आदि संगठनों से भी जुड़े रहे।
इनके सबसे बड़े भाई रामकृष्ण जायसवाल भी प्रवक्ता,पत्रकार एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी रहे।नगर के प्रेस क्लब में पत्रकारों ने एक शोक सभा आयोजित की।
वरिष्ठ पत्रकार अनिल द्विवेदी व डा0अवधेश शुक्ला के संयोजन में हुई शोक सभा में उपस्थित पत्रकारों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
उपजा के अध्यक्ष अनिल द्विवेदी व पत्रकार ऐशोसिएशन के अध्यक्ष डा0अवशेष शुक्ला ने स्व0आनंद कृष्ण के बारे में अपने विचार व्यक्त किए।
वरिष्ठ पत्रकार हाशिम अब्दुल्ला व जितेंद्र श्रीवास्तव ने उनके साथ बिताए विस्तार से अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम में राकेश तिवारी,दीपक मिश्रा,संतोष पाण्डेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
अंत ने सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।_
