
20240131 204110
ओ.बी कंपनियों में रोजगार को लेकर जिला प्रशासन ने की संयुक्त बैठक
अजय शर्मा (म.प्र.) सिंगरौली :- कलेक्टर अरूण परमार के अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक मोहम्म यूसुफ कुरैशी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में एनसीएल परियोजनाओं के वरिष्ट अधिकारियो के साथ बैठक आयोजित हुई।
इस बैठक में उपस्थित परियोजनाओं के अधिकारियो को कलेक्टर ने कहा कि आए दिन परियोजनाओं में कार्यरत ओ.बी कम्पनियों में रोजगार के लिए हड़ताल की स्थितियां बनी रहती है, जिससें जिले की कानून व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही है।
कलेक्टर ने कहा कि परियोजनाओं में कार्यरत ओ.बी कम्पनियों के द्वारा कुशल अर्द्धकुशल श्रमिको के नियोजन के दौरान पारदर्शी प्रक्रिया नही अपनाने के कारण विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है, उन्होंने निर्देश दिये कि सभी परियोजना ओ.बी कम्पनियों में श्रमिको के रोजगार हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची बनाये तथा अपने क्षेत्र के एनसीएल प्रबंधक को प्रस्तुत करे, एनसीएल प्रबंधक इसे कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध कराये।
कलेक्टर ने निर्देश दिये कि सूची बनाते समय प्रथम वरियता विस्थापितो को दी जाये द्वितीय वरियता स्थानीय लोगों तथा तृतीय वरियता ऐसे श्रमिको को दे जो पहले से ओ.बी कम्पनियों में कार्यरत है तथा उस ओ.बी कम्पनी का कार्य पूर्ण हो गया है, बैठक के दौरान एनसीएल परियोजनाओं के द्वारा कोयला उत्पादन हेतु की जा रही तेज ब्लास्टिंग के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि ब्लास्टिंग के संबंध में शिकायतो प्राप्त हो रही हैं, साथ ही यह भी शिकायत मिल रही है कि तेज ब्लास्टिंग के कारण परियोजनाओं के आस पास बने माकान भी प्रभावित हो रहे है जिसके संबंध में कम्पनियों के अधिकारियो द्वारा विस्तार ब्लांस्टिग से संबंधित पैमाने के बारे में अवगत कराया गया, साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि परियोजनाओं के द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही ब्लास्टिंग की जाती है।
जिसके संबंध में कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिये गये कि एनसीएल सहित जिले में कार्यरत अन्य औद्योगिक कम्पनियों सहित बड़े निर्माण कार्य करने वाले जिनके द्वारा कार्य के दौरान ब्लास्टिंग की जाती है तय माकन के अनुसार ही ब्लास्टिंग करे।
कलेक्टर द्वारा ब्लास्टिंग पैमाने के जॉच हेतु उपखण्ड अधिकारी नेतृत्व में समिति गठित करने का निर्देश दिया गया, समिति में संबंधित क्षेत्र के एसडीओपी अथवा थाना प्रभारी तथा संबंधित परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी शामिल रहे।
कलेक्टर द्वारा निर्देश दिया कि गया कि मोरवा क्षेत्र के ऐसे आवास जो क्षतिग्रस्त हुये है उनके जॉच हेतु भी समिति गठित की जाये जिसमें नगर निगम आयुक्त, तथा राजस्व के अधिकारी सामिल किये जाये।
बैठक के दौरान उपस्थित एनसीएल परियोजनाओं के अधिकारियो द्वारा ओ.बी कम्पनियों सहित की जा रही ब्लास्टिंग के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया।
बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अरविंद झा, उपखण्ड अधिकारी सिंगरौली सृजन बर्मा, आयुक्त नगर निगम सतेन्द्र सिंह धाकरे, एसडीओ पुलिस मोरवा के.के पाण्डेय, खनिज अधिकारी ए.के राय, सीएसपी पून्नू सिंह परस्ते सहित एनसीएल निगाही के वरिष्ट मैनेजर एस. शाही, ए.एन पाण्डेय जी.एम जयंत, बी.के सिंह जीएम दुद्धिचुआ, अमरेन्द्र कुमार डिप्टी जीएम अमलोरी, ए.एन खान पी.ओ अमलोरी, पी.के सिंह सीनियर मैनेजर. एस.के मीना सहित एनसीएल परियोजनाओं के अधिकारी उपस्थित रहे।