रातों रात लग गई निगरी गौशला मे 3 स्ट्रीट लाइट, सरपंच सचिव को सताने लगा जांच का डर
निगरी गौशाला मे हुए भ्रष्टाचार पर जिम्मेदारों की खुली नीद, जल्द हो सकता निगरी पंचायत गौशाला भ्रष्टाचार की जांच
सिंगरौली। देवसर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत निगरी मे गौशाला सहित विभिन्न निर्माण कार्यों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस पूरे मामले को प्रशासन के संज्ञान मे पहुंचाया गया है,लेकिन अभी तक जांच नहीं हो सकी है। जिस वजह से सरपंच सचिव लगातार भ्रष्टाचार को अंजाम दे रहे हैं। वहीं ग्रामीणों में जमकर आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है की चैन सिंह ठाकुर गौशाला मे स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है फिर भी कागजों पर खरीदी और मरम्मत कार्य दोनों हो गई, मरम्मत के नाम पर भी राशि आहरित की गई है। इसी तरह से अन्य भी निर्माण कार्यों में जमकर धांधली हुई है।
स्ट्रीट लाइट के नाम पर हुआ घोटाला
बताते हैं की गौशाला मे स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर दो लाख से अधिक का घोटाला हुआ है। वहीं मरम्मत के नाम पर लगभग लाखों रुपया का भी गवन किया गया। आरोप है कि स्ट्रीट लाइट लगी ही नही है फिर भी मरम्मत कर दिया गया।
ग्राम पंचायत मे सफाई नही हुई और राशि खर्च
स्वछ भारत मिशन के तहत साफ सफाई पुरी तरह ठप्प है, ई-रिक्शा डेढ साल से बन्द है। साफ सफाई हुई नही किन्तु सफाई के नाम पर राशि आहरण किया गया।
तालाब गहरीकरण के नाम पर भी गड़बड़झाला
निगरी सरैहा चौराहा के पास बना शिवपाल तालाब जहाँ जेपी कम्पनी के द्वारा तलाब की साफ सफाई व गहरीकरण करने के लिए दो सप्ताह से ऊपर जेसीबी मशीन भेज कर कराया गया था। साथ ही जेपी कम्पनी का हाइवा भी मिट्टी निकालने मे लगा हुआ था,इसके अलावा आर के ट्रेडर्स निगरी की दो जेसबी मशीन उक्त तलाब मे चल रही थी एवं चार ट्रेक्टर भी लगे हुए थे, ट्रैक्टरों के द्वारा मिट्टी निकाला गया और तलाब की मिट्टी 250 रुपये ट्राली बेचा गया, फिर मजदूरी के नाम पर फर्जी मस्टर रोल मे नाम डाल कर शासन की राशि आहरण कर बन्दर बांट किया गया।
जांच की मांग
ग्राम वासियों ने बताया की निगरी पंचायत में हुए भ्रष्टाचार का मामला कई बार प्रशासन के संज्ञान में पहुंचाया गया है लेकिन अभी तक जांच नहीं कराई गई इस वजह से सरपंच सचिव के हौसले बुलंद हैं। फिलहाल उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है।
इनका कहना है।
अभी हमारे जानकारी मे आया है निगरी पंचायत गौशाला मे घोटला का खबर मै जल्द ही दिखवाता हूं।
अरविंद डमोर
अतिरिक्त सीईओ
