
20240210 155505
डीएफओ के निर्देशन व एसडीओ के नेतृत्व में प्रवर्तन दल की ताबड़तोड़ कार्यवाई में चढ़े हरियाली के दुश्मन
पवन विश्वकर्मा (उ.प्र.) सुल्धातानपुर:– प्रधान प्रतिनिधि चढ़ा प्रवर्तन दल के हांथ, विद्यालय परिसर में लगा सागौन वृक्ष काटवाकर ले गया था अपने साथ सुल्तानपुर पिछले कुछ माह से वन विभाग ने वन माफियाओं पर प्रवर्तन दल के माध्यम से भारी कार्यवाई की है,अबतक प्रवर्तन दल ने जुर्माना के रूप में लाखों रुपए वसूल करते हुए वन माफियाओं द्वारा काटे गए फलदार वृक्षों को जप्त किया गया है।
ताजा मामला विकासखंड़ प्रतापपुर कमाइचा के चितवनपुर प्राथमिक विद्यालय का है,विद्यालय पर परिसर में सागौन का था,जिसे उसी विद्यालय का पदस्थ शिक्षामित्र जो प्रधान प्रतिनिध भी है।
,रात के अंधेरें में कटवाकर उठा ले गया,जिसकी सूचना प्रवर्तन दल को मिली,प्रवर्तनदल/उड़नदस्ता ने मौके पर छापा मारते हुए कटी हुई सागौन की लकडी ट्रैक्टर सहित कब्जे में लेते हुए आरोपी को भी दबोच लिया,मौके पर प्रवर्तन दल ने १५ हजार का जुर्माना वसूलते हुए विभागीय कार्यवाही शुरु कर दी है,।
सूत्रों की माने तो डीएफओ के दिशा निर्देशन में व एसडीओ के नेत्तृव में वन विभाग द्वारा गठित प्रवर्तनदल/उड़नदस्ता ताबड़तोड़ कार्यवाही में जुटा है,।
अबतक दर्जनों वन माफियाओं पर प्रवर्तनदल ने कार्यवाई करते हुए लाखों का जुर्माना व बेशकीमती लकडियों को जप्त करने में सफलता पाई है।