भारतीय किसान यूनियन भानु की किसान चेतना यात्रा
विष्णु रावत ब्यूरो हाथरस – भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में प्रारंभ हुई किसान चेतना यात्रा प्रातः काल 8:00 बजे जनपद के एकमात्र पर्यटक स्थल पटना पक्षी विहार से इच्छेश्वर महादेव बाबा की पूजा अर्चना प्रारंभ हुई जो देर शाम जनपद अलीगढ़ के अकराबाद टोल पर पहुंचेगी प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह ने चेतना यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व पत्रकार वार्ता में कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार किसान हित की बात नहीं कर रही समस्याओं के संबंध में ज्ञापन एवं आश्वासन तो देती हैं लेकिन उनके निराकरण का उनके पास कोई ठोस इंतजाम नहीं है जिसके चलते किसानों को भारी असुविदा का सामना करना पड़ रहा हे किसान यूनियन के द्वारा पिछले कई वर्षों से आंदोलन किया जा रहे हैं लेकिन अभी तक किसान आयोग का गठन नहीं हो सका और ना ही किसानों का कर्ज माफ हुआ मौजूदा समय में प्रदेश सरकार के द्वारा बिजली का निजीकरण कर किसानों के ऊपर एक बोझ लादने का काम किया जा रहा है जिसे किसान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे किसान चेतना पैदल यात्रा पटना पक्षी विहार से प्रारंभ होकर कानऊ मोड सकरा जरेरा पुरदिल नगर सिकंदरराहु होती हुई देर शाम अकराबाद अलीगढ़ जीटी रोड टोल पर पहुंची जहां विश्राम किया गया चेतना यात्रा का जगह-जगह पर किसानों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया इस दौरान चेतना यात्रा में जनपद एटा के जिला अध्यक्ष पंकज ठाकुर जनपद फिरोजाबाद के जिला अध्यक्ष शीलू सिकरवार निकंज ठाकुर वीरेंद्र सिंह गुर्जर उपेंद्र बाबा राजा भैया आकाश गुप्ता दीपू सिंह राम प्रताप सिंह राम जादौन दीपक सोलंकी एवं जनपद हाथरस एवं अलीगढ़ के सैकड़ो कार्यकर्ता साथ थे।
ये भी पढ़ें खेतों में पड़ा मिला शव, ग्रामीणों में मचा हड़कंप