बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने CO के माध्यम से SP को सौंपा ज्ञापन, झूठे मुकदमे में फंसाने का लगाया आरोप
ब्यूरो – अंशु वर्मा
लखीमपुर खीरी (गोला गोकर्णनाथ) – अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को गोला कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन पुलिस क्षेत्राधिकारी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी को भेजा गया।
ज्ञापन में संगठन ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा को एक ढाबे पर हुई मारपीट की घटना में फर्जी तरीके से शामिल दिखाया गया है। पुलिस ने उन पर संगीन धाराओं में बेबुनियाद और झूठा मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि उनका इस झगड़े से कोई संबंध नहीं है। संगठन की मांग है कि जिन लोगों में वास्तविक विवाद हुआ, उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई की जाए और देव जुनेजा को झूठे मुकदमे से मुक्त किया जाए।
कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच कराकर आरोप समाप्त नहीं किए गए, तो राष्ट्रीय बजरंग दल हर जिले में बड़ा आंदोलन करेगा और उसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आंदोलन के दौरान यदि जेल भी जाना पड़े तो वे इसके लिए तैयार हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के साथ जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष अनुज वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी पंकज शुक्ला, जिला संयोजक ठाकुर पंकज सिंह, जिला मंत्री अखिलेश जायसवाल, आकाश बजरंगी, राहुल शर्मा, शिवम श्रीवास्तव, पारुस श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, जितेंद्र कुमार, विकास कनौजिया, गगन कुमार, सोनू कुमार, प्रमोद गुप्ता, अशोक जायसवाल, अंशुल जायसवाल, सर्वेश कुमार, पवन कुमार, विक्रम सिंह, संजय सिंह चौहान, राजीव कुमार, विनोद कुमार, सुनील बाजपेई, अंशु वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
