पति ने पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ने पर जान गंवाने की मिली धमकी
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा :- पत्नी को प्रेमी संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, विरोध करने पर पति को दी गई “मेरठ जैसी” धमकी, ड्रम में भरकर काटने की दी चेतावनी! एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पीड़ित पति रामदत्त ने अवागढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि वह शुक्रवार रात करीब 11 बजे जब काम से लौटे, तो उन्होंने अपनी पत्नी को गांव के ही वीरेश उर्फ वीरपाल सिंह के साथ नग्न अवस्था में आपत्तिजनक हालत में पाया।
रामदत्त ने जब इस हरकत का विरोध किया, तो दोनों आरोपियों ने उन्हें जमीन पर पटक दिया, गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की और धमकी दी कि यदि किसी से कुछ कहा तो “मेरठ जैसी घटना” को अंजाम देंगे — यानी ड्रम में भरकर टुकड़े-टुकड़े कर देंगे।
शोर सुनकर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बीच-बचाव किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि बच्चों को भी पीटा गया।
थाना प्रभारी कपिल कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर प्राप्त हो गई है, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है