पुलिस और वकील के बीच हाथापाई
प्रयागराज में पुलिस और वकील के बीच हाथापाई हो गई. सीएम को दौरे के चलते मंगलवार को हिंदू हॉस्टल के चौराहे पर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी. इस दौरान वहां से गुजर रहे एक वकील ने इसका विरोध कर दिया।
प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह से उसकी बहस हो गई. दरोगा ने वकील को पीट दिया. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
जानकारी मिलने के बाद वहां और वकील पहुंच गए. सड़क पर भीड़ लग गई. दोनों तरफ से बहस हुई. कुछ देर बाद पुलिस ने किसी तरह से वकीवों को वहां से हटाया. वकील आदित्य राज गोस्वामी ने बताया कि वकीलों की ओर से थाने पर शिकायत दर्ज कराई जा रही है. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज ने चौकी प्रभारी नाका अतुल कुमार सिंह को निलम्बित कर दिया।
कमिश्नर ने आदेश में लिखा कि हिन्दू हास्टल चौराहे पर वीवीआईपी फ्लीट निकलने के दौरान दरोगा अतुल कुमार ने वकील से अभद्र व्यवहार किया. जिस कारण चौराहे पर जाम की स्थिति हो गई. इसमें आगे कहा गया कि इस घटना से पुलिस की छवि धूमिल हुई है।
ये भी पढ़ें भारतीय किसान यूनियन भानु की किसान चेतना यात्रा