
सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली की आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के द्वारा अवगत कराया गया है कि आईएचएसडीपी कॉलोनी गेट, बलियारी रोड, वार्ड क्रमांक 41 के पास 500 मिमी व्यास की डीआई पाइप राइजिंग मेन पाइप क्षतिग्रस्त होने के कारण हुई पूरे शहर में अगले 48 घंटे तक पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पचोर वार्ड 44 नौगढ़ कचनी वार्ड 26 तथा 28 महापौर बंगले के आसपास वार्ड क्रमांक 42, कॉलेज मोड वार्ड क्रमांक 30, जनपद कार्यालय के आसपास वार्ड क्रमांक 41 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, तथा नवजीवन विहार क्षेत्र में लगभग 70% तक पेयजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा निगम के अन्य क्षेत्रों में अगले 48 घंटे तक पेयजल की आपूर्ति बाधित रहेगी।