यमुनानगर की लापरवाह पुलिस कटघरे में पुलिस चौकी में चल रही गोलियां
सादिका पवित्र – यूपी क्राइम डेस्क
संवादाता – विनय मिश्रा
(उ.प्र.) प्रयागराज :- प्रयागराज मामा भांजा के पुलिस चौकी के अंदर ही बवाल हो गया तीन बिस्वा जमीन के विवाद को निपटाने के लिए इकट्ठा हुए दो पक्षों में पहले मारपीट हुई, फिर वह पथराव करते हुए सड़क पर आ गए।
दो पक्षों में जमीन का विवाद, समझौता करने पहुंचे थे चौकी नैनी धनुहा गांव में रहने वाले रानू तिवारी और पीडीए निवासी एक वकील के बीच 3 बिस्वा जमीन को लेकर झगड़ा है। यह झगड़ा लंबे समय से चल रहा है। गुरुवार शाम इस मामले में समझौता करने को लेकर दोनों पक्षों के लोग चौकी पहुंचे।
चौकी प्रभारी ने राजस्व टीम को भी बुलाया था। वहां दोनों पक्षों के बीच बात चल रही थी। लेकिन, समझौते के दौरान दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया। इसी बीच एक पक्ष की तरफ से ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान भगदड़ मच गई।
इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से और लोग मौके पर पहुंचे। उनके पास बंदूकें थीं। उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच करीब 20 राउंड गोलियां चलीं।
इससे चौकी और उसके आस-पास अफरा-तफरी मच गई। पुलिस वाले जान बचाने के लिए दीवारों के पीछे छिप गए। चौकी आए फरियादियों में भगदड़ मच गई। एक दरोगा, एक सिपाही समेत 3 लोग छर्रे लगने से घायल हो गए।
पुलिसकर्मियों के घायल होने की सूचना पर कई थाने की फोर्स पहुंच गई. तभी बड़ी संख्या में वकील भी मौके पर पहुंच गए. एसीपी करछना वरुण कुमार और डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव मौके पर पहुंच गए. किसी तरह से मामला शांत कराया गया.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, फायरिंग की सूचना पर डीसीपी यमुनानगर और एसीपी भी चौकी पहुंचे। मामला नैनी कोतवाली की मामा-भांजा पुलिस चौकी का है।