
शहर से लेकर गांव तक धड़ल्ले से बिक रही अवैध अंग्रेजी शराब, मिला खुला संरक्षण
मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
जिले में शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में धड़ल्लों के साथ कई किराना एवं जनरल स्टोर तथा ढाबों में आसानी के साथ देशी-विदेशी शराब मुहैया करा दी जा रही है। आरोप है कि जिला आबकारी अधिकारी एवं पुलिस के संरक्षण में नशे का कारोबार तेजी से पनप रहा है। आबकारी महकमा राजस्व आय बढ़ाने के चक्कर में युवाओं को नशा के गिरफ्त में धकेल रहा है।
दरअसल जिले में देशी-विदेशी शराब के अवैध बिक्री व्यापक पैमाने पर की जा रही है। कोतवाली क्षेत्र बैढ़न के कई इलाकों में गनियारी, बलियरी, टिकुरी टोला, शांति मोहल्ला समेत कई स्थानों में पैकारी की तरह शराब परोसी जा रही है। चर्चा है कि आबकारी जिलाधिकारी एवं निरीक्षको के मिलीभगत से शराब ठेकेदार मनमाफिक देशी-विदेशी शराब की बिक्री करा रहे हैं।
वायरल विडिओ पर कोई करवाई नहीं
आरोप यहां तक लग रहे हैं कि शराब के प्रिंट रेट से करीब 30 से 70 रूपये ज्यादा कीमत में शराब की बिक्री की जा रही है। सोशल मीडिया में एक वीडियों भी वायरल हो रहा है। जहां बैढ़न के शराब दुकान का है। उसमें साफतौर पर सुनाई दे रहा है कि दुकानदार ग्राहक से ज्यादा कीमत मांग रहा है। दुकानदार एवं ग्राहक के बीच ज्यादा कीमत वसूलने को लेकर बहसवाजी भी हो रही है। लेकिन जिला आबकारी अधिकारी को वीडियो दिखाई नही देता।
इधर आलम यह है कि गांव में शराब के अवैध हो रही बिक्री से अधिकांश युवा वर्ग नशे के गिरफ्त में घिरता जा रहा है। आबकारी महकमा राजस्व आय बढ़ाने के चक्कर में युवाओं को नशे में धकेल रहा है। साथ ही आरोप है कि आबकारी व पुलिस महकमा सब कुछ जानते हुये अनजान बना हुआ है। यहां के प्रबुद्ध नागरिको ने कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराते हुये नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई कराने की मांग की है।