
निगम अध्यक्ष की निगरानी में निगम की टीम ने कचनी में जल भराव की स्थिति का तत्परता से किया समाधान
जल भराव वाले क्षेत्रों की लगातार करते रहे निगरानी नगर निगम अध्यक्ष
सिंगरौली। जिले विगत दिवस से अति वृष्टि से तथा रविवार प्रातः अत्यधित वर्षा से कचनी में शगुन गार्डन के पीछे जल भराव की स्थिति उत्पन होने पर निगम की टीम द्वारा तत्परता से कारवाही करते हुए आरसीसी सड़क को काटकर जल निकासी की व्यवस्था कराई गई। साथ ही वार्ड निवासी श्रीकांत द्विवेदी के घर में पानी भर जाने के कारण नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के निर्देश पर उन्हें प्रधानमंत्री आवास में शिफ्ट कराया गया।
इस दौरान उपस्थित अधिकारियों की निगम अध्यक्ष ने निर्देश दिए कि जल भराव वाले क्षेत्रों की लागतार निगरानी करते रहे। अगर कही से भी ऐसी स्थिति निर्मित होने की जानकारी मिलती हैं तो तत्परता से निराकरण कराए।इस दौरान पार्षद अनिल बैस उपायुक्त आर पी बैस, सहायक यंत्री सन्तोष पांडेय, स्वच्छता निरीक्षक कैलाश शाह उपस्थित रहे।