
नवानगर पुलिस ने 8 ग्राम स्मैक (हिरोईन) के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के कुशल निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन जिला सिंगरौली, सीएसपी विन्ध्यनगर पी.एस.परस्ते, थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी कुशल मार्गदर्शन मे एवं उपनिरी. आर.के.वर्मा के नेतृत्व टीम अवैध प्रतिबंधित स्मैक (हिरोईन) बिक्री करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
मिली जानकारी में बताया गया कि दिनांक 23/08/25 को शाम लगभग 19.02 बजे मुखबिर से सुचना प्राप्त हुई कि अमलोरी कालोनी एनसीएल पुराना बस स्टैण्ड मे माजनखुर्द का रहने वाला पप्पू शाह निवासी ग्राम माजनखुर्द का अवैध हिरोईन बेचने के लिये लेकर बैठा है,जिसकी सूचना को वरिष्ठ अधिकारियो को मामले से अवगत कराकर त्वरित रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर सुचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये अनुसार अमलोरी कालोनी एनसीएल बस स्टैण्ड के पास रेड कार्यवाही किये जाने पर एक व्यक्ति स्कैई ब्लू शर्ट व मैटमैला जीन्स पैन्ट पहन कर बैठा था जिसकी उम्र लगभग 32 वर्ष होगी जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाफ व साक्षी के मदद से घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर वह अपना नाम बृजेश कुमार शाह उर्फ पप्पू शाह पिता सालिक राम शाह उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम माजनखुर्द थाना नवानगर जिला सिगरौली (म.प्र.) का रहने वाला बताया जिसको मुखबिर की सुचना से अवगत कराते हुये तलाशी ली गई तलाशी पर संदेही बृजेश उर्फ पप्पू शाह के दाहिने जेब मे एक प्लास्टिक की पन्नी मे कागज मे लपेटा मादक पदार्थ हिरोईन (स्मैक) जैसा मिला जिसका आवश्यक दस्तावेज चाहे गये जो संदेही की किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिसका विधिवत बरामदगी पंचनामा तैयार कर प्राप्त अवैध मादक पदार्थ हिरोईन (स्मैक) को देखकर,सूघकर,जलाकर एवं पूर्व अनुभवो व कार्यशाला प्रशिक्षण के आधार पर तथा हमराही स्टाफ व
गवाहानो के अनुभव के आधार पर मादक पदार्थ हिरोईन (स्मैक) की पहचान की गई। मादक पदार्थ हिरोईन (स्मैक) को पन्नी से निकालकर तौल कराया गया जो कुल 08 ग्राम कीमती 30000/- रुपये का जप्त किया गया है उपरोक्त आरोपी का यह कृत्य 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त आरोपी से अवैध मादक पदार्थ हिरोईन (स्मैक) किससे खरीदा कहा से लाता है और कितने लोग इस कृत्य मे शामिल है, के संबंध मे सारी श्रृखला की जांच की जा रही है।
उक्त कार्रवाई में सउनि डा.अजीत सिह,सउनि अरविन्द चतुर्वेदी,प्र.आर.प्रवीण सिह,प्र.आर. जगदीश तिवारी, प्र.आर. राजा ठाकुर,आर.अमृत राजपूत, आर.अजय यादव, आर. विकास तोमर, आर.विकास मौर्या, आर.दिलीप धाकड का सराहनीय योगदान रहा।