
नवागत कलेक्टर गौरव बैनल से प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने की शिष्टाचार भेंट
सिंगरौली। जिले के नवागत कलेक्टर गौरव बैनल से गुरुवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, जिला सिंगरौली के पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों ने कलेक्टर को उनके नवीन दायित्व ग्रहण करने पर शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की। संघ के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कलेक्टर को जिले के शैक्षणिक परिदृश्य से अवगत कराते हुए निजी शिक्षण संस्थानों की भूमिका और उनके समक्ष आने वाली विभिन्न समस्याओं पर संक्षेप में चर्चा की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि कलेक्टर के नेतृत्व में सिंगरौली जिले में शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक पारदर्शिता व गुणवत्ता आएगी। उपाध्यक्ष कमलेश प्रसाद गुप्ता, जिला सचिव मथुरा प्रसाद अंबेडकर सहित अनिरुद्ध चौरसिया, लाला प्रसाद यादव, भैयालाल साहू एवं संजीव सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
कलेक्टर गौरव बैनल ने सभी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है, और जिले के समग्र विकास में निजी विद्यालयों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी से समन्वय और सहयोग के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।