मध्य प्रदेश सिंगरौली विकास दुबे।
सिंगरौली। जिले की जियावन पुलिस की निष्क्रियता के चलते अवैध पार्किंग दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। देवसर क्षेत्र में मुख्य चितरंगी चौराहे से लेकर बलदेव चौराहे तक सड़क के दोनों ओर वाहन चालकों और दुकानदारों की मनमानी हावी है। व्यस्त मार्ग होने के बावजूद जियावन पुलिस इस ओर गंभीर नहीं है। सड़क पर खड़े वाहनों से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जरा सी चूक दुर्घटना को आमंत्रण दे सकती है।
शहर में अवैध पार्किंग को लेकर जियावन पुलिस ने वाहन चालकों को खुली छूट दे रखी है। यही कारण है कि एनएच 39 देवसर रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लगी रहती है। रात के समय बड़ी संख्या में वाहन खड़े रहते हैं। सहुआर चौराहे से बलदेव चौराहे के पास तो और भी अव्यवस्था रहती है। सीएम राइस स्कूल, कन्या स्कूल के अलावा पास में ही एक कॉलेज भी संचालित है। यहां लोग दहशत के बीच सड़क पार करते हैं। आवागमन के दौरान सावधानी नहीं बरती गई तो दुर्घटना तय है।
हो चुकी हैं कई दुर्घटनाएं: 13 मार्च 2025 को इसी अतिक्रमण के चलते बाजार में एक दर्दनाक हादसा हुआ था। शिव मंदिर रोड के सामने 80 वर्षीय दशमंत साकेत को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। कॉलेज रोड पर दुर्गा मंदिर के पास एक 8 वर्षीय बच्ची को मार्शल ने कुचल दिया था। लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बावजूद पुलिस और प्रशासन अवैध पार्किंग हटाने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। लोग शिकायत कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हो रहा है। लोगों में बढ़ रहा आक्रोश जियावन पुलिस अवैध पार्किंग पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ ही ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि सड़कों पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण यहां आवागमन मुश्किल हो रहा है। एक तरह से प्रशासन के साथ ही जियावन पुलिस ने भी यहां अवैध पार्किंग को खुली छूट दे रखी है, जिसका खामियाजा राहगीरों के साथ ही विद्यार्थियों को भी भुगतना पड़ रहा है।
