जिले में कोदो, कुटकी उपार्जन के लिए किसान भाई अब 31 अक्टूबर तक करा सकेगे अपना पंजीयन
सिंगरौली। जिले में कोदो, कुटकी के उपार्जन हेतु ई-उपार्जन पोर्टल पर 10 अक्टूबर से किसानों का पंजीयन प्रारंभ है राज्य शासन द्वारा किसानो के पंजीय हेतु निर्धारित तिथि 24 अक्टूबर के स्थान पर वृद्धि की गई अब किसान भाई 31 अक्टूबर 2025 तक अपना पंजीयन करा सकते है।
शासन के निर्देशानुसार जिले में किसानो के पंजीयन हेतु विभिन्न पंजीयन केंद्र निर्धारित किये गए है। जिसमे नवानगर, कर्सुआराजा, बिन्दुल, मकरोहर, माडा, ईटार, देवगवा, मझौली, सरई, निवास, महुआगाव, झारा, बरहट, पराई, दुधमनिया, चतरी, चितरंगी, खम्हारडीह, घोघरा, गढ़वा समिति में पंजीयन केंद्र की व्यवस्था की गई है द्य इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर एवं सहकारी समिति, सहकारी विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्रों पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है।
