जिला प्रशासन ने चार शातिर बदमाशों को किया तड़ीपार
लोगों के लिए सिरदर्द बन चुके चार शातिर बदमाशों का तड़ीपार कर दिया गया है। पुलिस द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन के बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने सख्ती दिखाते हुए बदमाश धर्मेद्र गुप्ता उर्फ मसाला पिता रामकेश गुप्ता निवासी मेढ़ौली मोरवा, मुन्ना उर्फ महेश्वर प्रसाद पिता स्वर्गीय लल्लाराम साकेत निवासी जनवीजन विहार सेक्टर नंबर चार विंध्यनगर और नेतलाल साहू पिता हीरालाल साहू निवासी जयनगर विंध्यनगर, बृजेश कुमार शाह उर्फ बिंदेश पिता रामविचारे शाह 31 साल निवासी कचनी बेलौहाटोला के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अगले एक साल तक इन चारों बदमाशों को जिले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हालांकि सप्ताह में एक दिन सबंधित क्षेत्र के पुलिस थाने में आकर हाजिरी लगानी पड़ेगी।
बृजेश के अलावा जिन तीन लोगों का जिला बदर किया गया है, उनमें नेतलाल साहू के खिलाफ विंध्यनगर थाने में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें दुष्कर्म, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री, पैसे की वसूली के मामले हैं। आरोपी मला उर्फ महेश्वर प्रसाद के खिलाफ विंध्यनगर थाने में 5 आपराधिक मामले दर्ज हैं, वह आदतन अपराधी है। आरोपी धर्मेद्र गुप्ता मोरवा क्षेत्र का शातिर बदमाश है, जिसके खिलाफ अकेले मोरवा थाने में 8 मामला दर्ज है। आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके द्वारा अवैध शराब की बिक्री करने के कई प्रकरण दर्ज है। अपराधियों के खिलाफ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही जिला बदर की कार्रवाई से साफ संदेश दिया जा रहा है कि जिले में अपराधी तत्चों को बख्शा नहीं जायेगा।
