
स्टाम्प वृद्धि न्यायिक प्रक्रिया को महंगा और आम जनता के लिए दुर्गम बना देगी: सुदामा प्रसाद कुशवाहा
जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग एवं वरिष्ठ कांग्रेसियों व अधिवक्ता संघ बैढन के सदस्यों के द्वारा स्टाम्प वृद्धि के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौपा,अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि स्टाम्प वृद्धि से आम जनमानस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसा लगता है कि स्टाम्प वृद्धि न्यायिक प्रक्रिया को महंगा और आम जनता के लिए दुर्गम बना देगी जिससे आमजन में आक्रोश व्याप्त है,अन्य प्रदेश की अपेक्षा मध्य प्रदेश में स्टाम्प कई गुना वृद्धि की गई है,जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश स्टाम्प वृद्धि को अतिशीघ्र प्रभाव से वापस लेने की मांग करती है जिससे न्यायिक प्रक्रिया को आम जनता के लिए सुलभ बनाया जाए, स्टाम्प वृद्धि से राजस्व बढ़ सकता है, लेकिन इससे आम जनता पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा और उसके ऊपर कुठार घाट हमला होगा वैसे भी केंद्र सरकार ने जीएसटी जैसे कानून लाद कर जनता की कमर तोड़ दिया है अब स्टाम्प में वृद्धि करके सरकार जरूरतमंद मध्यम वर्ग की कमर को तोड़ने का कार्य किया है, जिससे न्यायिक प्रक्रिया को सुलभ और किफायती बनाने के लिए अन्य विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए अंत में जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के द्वारा अनुरोध किया हैं कि स्टाम्प वृद्धि पर अतिशीघ्र रोक लगाया जाए।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग जिला सिंगरौली के अध्यक्ष सुदामा प्रसाद कुशवाहा, शहर कार्यवाहक अध्यक्ष रूपेश पांडेय,प्रदेश कोऑर्डिनेटर लखनलाल शाह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह, वरिष्ठ कांग्रेसी राघवेंद्र श्रीवास्तव, संगठन मंत्री अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी, अधिवक्ता सुदामा प्रसाद साकेत, अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेंद्र प्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता गंगा प्रसाद शाह,अधिवक्ता रामकरण वर्मा,पार्षद अनिल वैश्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा, उपाध्यक्ष श्रीनाथ बबलू सोनी,पूर्व जिला सचिव मोहम्मद शाहिद खान रिंकू, सचिव पिंटू कुशवाहा,सचिव राम जी साहू, महामंत्री रामकृष्ण कुशवाहा, सह सचिव रामकृपाल पाल,राजू शाह ब्लॉक अध्यक्ष खुटार,कृष्णा साकेत,अवधेश कुशवाहा कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।