
जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर पर किया प्रदर्शन
आज जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर एवं ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आह्वान पर पिछले दिनों छिंदवाड़ा में कफ सिरप पीने से अनेकों बच्चों की हुई मौत के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना देकर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जो कि स्वास्थ्य मंत्री भी हैं उनका इस्तीफा मांगा गया।। साथ ही कहा गया कि यदि प्रदेश सरकार ड्रग माफिया पर नकेल नहीं करती है इन 26 मासूम बच्चों की मौत के जो जिम्मेदार हैं उन पर कार्यवाही नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी आगे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी उक्त घटना की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सर्वप्रथम प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री को अपना इस्तीफा देना चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।
उक्त अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली शहर के अध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान ग्रामीण अध्यक्ष सरस्वती सिंह मध्य प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जिला कांग्रेस कमेटी शहर के सिंगरौली विधानसभा के प्रभारी अजीत पटेल पूर्व अध्यक्ष राम अशोक शर्मा अरविंद सिंह चंदेल मधु शर्मा रूपेश चंद्र पांडे राम शिरोमणि सहवाल अमित द्विवेदी पार्षद अखिलेश सिंह शेखर सिंह रामगोपाल पाल अनिल वैश्य महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष कृष्ण सिंह परिहार शालिनी श्रीवास्तव पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष सुदामा कुशवाहा भास्कर मिश्रा विद्यापति शाह मनोज शाह मो जुल्फिकार राम ब्रिज कुशवाहा अजय सिंह चंदेल डब्बू राणा सिंह मोनिश खान कमल सिंह उग्रसेन शर्मा सुरेन्द्र साकेत अतुल शुक्ल आदि लोग उपस्थित रहे।