
सिंगरौली। बरगवां थाना क्षेत्र के ग्राम तलवा निवासी एक महिला से बरगवां थाने में पदस्थ एक एसआई ने छेड़खानी की रपट दर्ज करने के नाम पर 5 हजार रूपये लिया है। पैसा लेने के बाद रपट भी दर्ज नही की है। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने एसपी कार्यालय पहुंंच कर न्याय की गुहार लगाई है।
बरगवां थाना क्षेत्र के तलवा निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिये शिकायती पत्र में बताया है कि मेरा पड़ोसी रामसुभग साहू पिता रंगीलाल साहू द्वारा आये दिन परेशान व धमकाया जाता है। सरहंग के द्वारा अशब्द बोला जाता है। यहां तक पीड़िता ने कई संगीन आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसपी को दिये पत्र में कहा कि 12 मई को रात में घर में घुसकर जबरजस्ती करने का प्रयास करने लगा। इस घटना की शिकायत बरगवां थाने में की, लेकिन सरहंग पर पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि बरगवां थाना में पदस्थ एक एसआई ने कहा कि 5 हजार रूपये दो, तो एफआईआर करके गिरफ्तार करेंगे। पीड़िता ने एसआई की बात मान ली और 5 हजार रूपये दे दी। लेकिन जब रपट नही लिखी गई तो पीड़िता एसआई के यहां पहुंची और कहा कि रपट नही लिखे हैं और न ही उसे गिरफ्तार कि ये। एसआई के द्वारा कहा गया कि निमंत्रण खाने जा रहे हैं, लौट के आएंगे तो एफआईआर दर्ज करेंगे। लेकिन अब एसआई मुकर गया। जिससे पीड़िता परेशान होकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत करते हुये एफआईआर दर्ज कराने की गुहार लगाई है।
