पेशी के लिए फिरोजाबाद से मुजफ्फरनगर बंदी को लेकर जा रहा पुलिस का कैदी वाहन दिल्ली-आगरा हाइवे पर कंटेनर से टकरा गया ,हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) अलीगढ़ :- हादसे में चार पुलिसकर्मियों समेत एक कैदी की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण वाहन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और फिर कैंटर से टकरा गया.
अलीगढ़ में सड़क किनारे खड़े कैंटर से टकराई पुलिस वैन, चार पुलिसकर्मियों समेत एक कैदी की मौत, गाड़ी के परखच्चे उड़े
पूरा मामला अलीगढ़ के लोधा थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे का है, जहां आज सुबह फिरोजाबाद पुलिस का वाहन सड़क किनारे खड़े कैंटर से जा टकराया. वाहन में पुलिसकर्मी मुलजिम को लेकर गाजियाबाद जा रहे थे. हादसे के बाद जैसे-तैसे आसपास के लोगों ने घायलों को गाड़ी से निकाला और जिला मलखान सिंह अस्पताल पहुंचाया.
घटना को लेकर सीओ गभाना संजीव तौमर ने बताया कि फिरोजाबाद से एक सरकारी गाड़ी चिकावटी मोड पर हाइवे होते हुए बुलंदशहर की तरफ जा रही थी. गाड़ी में एक चालक और चार पुलिसकर्मियों के अलावा गुलशन नाम का कैदी भी था. इसी बीच गाड़ी कैंटर में घुस गई, जिसमें एसआई राम सजीवन और पुलिसकर्मी बलवीर सिंह, चालक चंद्रपाल और कैदी की डेथ हो गई है. बाद में इलाज के दौरान एक और पुलिसवाले की मौत हो गई. कुल 5 लोगों की मौत हुई है.
हादसे की जानकारी मिलने पर पहुंची अलीगढ़ पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद सभी घायलो को वैन से बाहर निकाला मगर तब तक राम सजीवन उपनिरीक्षक, हैड कांस्टेबल चंद्रपाल और बलवीर सिंह के साथ मुलजिम गुल सनवर की मौत चुकी थी। हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह और शेरपाल सिंह को गंभीर हालत में अलीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रघुवीर की भी मौत हो गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार तथा प्रतिसार निरीक्षक निरीक्षक सुरेंद्र विक्रम सिंह अलीगढ़ पहुंच गए हैं। सभी मृतक पुलिस कर्मियों का सम्मान सहित पुलिस सलामी के बाद परिजनो को सुपुर्द कर अंतिम संस्कार कराया गया।
पुलिस वाहन में कुल छह लोग थे, एक पुलिसकर्मी घायल है। हादसे में मृत हेड कांस्टेबल बलबीर सिंह ग्राम बिर्रा थाना सासनी, हाथरस, हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह ग्राम कूपा थाना सादाबाद, हाथरस और हैड कांस्टेबल चालक चंद्रपाल सिंह मानागढ़ थाना नौहझील, मथुरा के निवासी थे। घटना रसूलपुर के पास करीब साढ़े नौ बजे की है।
अधिकारियों की प्रतिक्रिया
अलीगढ़ के एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मीडिया को बताया, “फिरोजाबाद पुलिस टीम की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि तेज रफ्तार वैन का नियंत्रण खो गया और वह सड़क पर खड़े टैंकर में घुस गई। मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है और घायलों का इलाज कराया जा रहा है।”
मृत पुलिस कर्मियों को दी गई शोक सलामी
उनि राम संजीवन, हेकां चालक चंद्रपाल सिंह, हेकां बलबीर सिंह, हेकां रघुवीर सिंह व मुलजिम गुल सनवर की असामयिक मृत्यु हो गई । अलीगढ़ जनपद पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में मृत चारों पुलिसकर्मियों के लिए शोक सलामी दी गई।
पुलिस उप महानिरीक्षक रेंज अलीगढ़ प्रभाकर चौधरी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ संजीव सुमन, पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश चन्द उत्तम, पुलिस अधीक्षक अपराध ममता कुरील, सपुअ मयंक पाठक सहित अन्य अधिकारियों तथा परिजनों द्वारा पुलिस लाइन में मृतकों के पार्थिव शरीर को पुष्पचक्र व रीट अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। सेरिमोनियल गार्द द्वारा शोक सलामी दी गई, साथ ही अधिकारियों द्वारा कंधा देकर अन्तिम विदाई दी गई। परिजनों को सांत्वना देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया ।