20240131 205713
एडीजी रीवा ने दिया सम्मान, बीते वर्ष सड़क दुर्घटना के दौरान डायल 100 द्वारा त्वरित कार्रवाई कर कई लोगों की बचाई गई है जान

अजय शर्मा (म.प्र.) सिंगरौली :- रीवा स्थित कंट्रोल रूम में आयोजित ट्रेनिंग के दौरान अतिरिक्त महानिदेशक रीवा वेंकटेश्वर राव ने बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह को घायलों की जान बचाने में दिखाई जाने वाली तत्परता के लिए सम्मानित किया है, इस दौरान वहाँ डीआईजी रीवा मिथिलेश शुक्ला समेत एस पी रीवा विवेक सिंह भी मौजूद थे।
गौरतलब है कि सिंगरौली जिले में हर साल सैकड़ों सड़क दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है, जिला पुलिस इन सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर संभव प्रयास में जुटी रहती है, इसी क्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह द्वारा गठित डायल 100 की टीम लगातार सजक रहते हुए घायलों को दुर्घटना के गोल्डन पीरियड के दौरान सफलतापूर्वक ट्रॉमा सेंटर में इलाज कराने हेतु भारती कर देती है।
बीते 1 वर्ष में ऐसी ही दुर्घटनाओं में सैकड़ो लोग घायल हुए जिनमें आधा सैकड़ा से ऊपर लोगों की जान पुलिस की तत्परता से बच सकी है,बरगवां थाना क्षेत्र के डगा, गडरिया मार्ग, कसर मार्ग आदि क्षेत्र दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में आते हैं, जहां आए दिन लोग सड़क दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं।
ऐसे में दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल पहुंचकर पुलिसकर्मी स्वयं गंभीर घायलों को डायल 100 की गाड़ी में बैढ़न स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया करते हैं, इसके लिए बरगवां निरीक्षक आर पी सिंह लगातार मॉनीटरिंग कर अपने पुलिसकर्मियों को निर्देशित करते रहते हैं।
यही कारण है कि दुर्घटना को लेकर बरगवां पुलिस का रिस्पांस टाइम अन्य थानों से काफी अच्छा है,एक ओर जहां पुलिस के इस मानवीय रवैया को स्थानीय लोगों ने सराहा है, वही वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इसकी प्रशंसा कर पुलिस कर्मियों को जन सेवा के लिए प्रोत्साहित किया है।
