
शम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल डगा बरगवां में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक हुए सम्मानित
सिंगरौली। जिले के बरगवां डगा में संचालित शम्फोर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा गुरु महिमा का बखान किया गया वही संस्था प्राचार्य विशाखा राय ने गुरु महिमा के बारे में सभी को जानकारी दी और उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से व्यक्ति के जीवन में गुरु की महिमा सर्वोपरि है ठीक उसी प्रकार से विद्यार्थी जीवन में बच्चों के लिए शिक्षा देने वाले गुरु ही हैं जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने का निस्वार्थ भाव रखते हैं ऐसे गुरुजनों को मेरा बारंबार नमन है।
वही छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यार्थी जीवन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए कहा गया कि गुरु की महिमा अनंत और अपरंपार है जिसे शब्दों में बांधना असंभव है। छात्र-छात्राओं ने गुरु वर्णन में कहां की गुरु ही है जो हमारे जीवन में सही मार्गदर्शन करते हैं और उन्हीं की कृपा से हम नई ऊंचाइयों को छू पाने में सफल होते हैं।
छात्र-छात्राओं ने कहा कि जब हम अध्ययन करते हैं तो हमारे हृदय में श्रद्धा और समर्पण की भावना जागृत होती है और हमें गुरु की कृपा का वास्तविक महत्व समझ में आता है।उक्त कार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल देखा गया। इस मौके पर डायरेक्टर समीर सिंह एवं प्रतिभा सिंह प्रिंसिपल विशाखा राय सहित सभी शिक्षक गण उपस्थित रहे।