सिंगरौली । कलेक्ट्रेट के सामने कृषि उपज मंडी परिसर गंदगी से बजबजा रहा है। गंदगी और दुर्गंध से परेशान व्यापारी मंडी की दुकानें बंदकर फुटपाथ पर दुकान लगाने को मजबूर हैं। मंडी परिसर के गेट पर ही घुटनों तक पानी भरा हुआ है, जिससे उपभोक्ता भी सब्जी की खरीदी करने के लिए मंडी में नहीं आ पा रहे हैं। व्यापारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से मंडी परिसर की साफ सफाई बंद है। जगह-जगह लगे कचरे के ढेर पानी पड़ने से सड़ हैं। ऐसे में उपभोक्ता तो आ ही नहीं पा रहे, यहां के व्यापारियों का बैठना भी मुश्किल हो रहा है। गंदगी और पानी भरा होने के कारण मंडी में लोगों ने सब्जी खरीदने के लिए आना ही बंद कर दिया है।
पैदल चलना हुआ मुश्किल
मंडी परिसर में जगह-जगह बरसात के गंदे पानी का जमाव होने से मंडी परसिर के अंदर पैदल पहुंचना मुश्किल हो गया है। दो दिन से घुटनों तक पानी भरे होने से व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर अपने घर चले गये हैं, वहीं कुछ दुकानदार सड़क के किनारे दुकानें लगाकर सब्जी बेचने को मजबूर हैं। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि बरसात के पानी निकासी के लिए मंडी परिसर में नालियों का निर्माण नहीं किया गया है। जो नालियां बनी हैं, उनकी साफ-सफाई नहीं होने से नाली से पानी निकलता ही नहीं है।
फुटपाथ और सड़क पर लग रहीं दुकानें कृषि उपज मंडी परिसर में शिफ्ट की गई सब्जी मंडी में व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध न कराये जाने से ज्यादातर व्यापारी मंडी परिसर से पलायन कर चुके हैं। कुछ व्यापारी सड़क और फुटपाथ पर कब्जा कर दुकानें लगा रहे हैं, रहे हैं, वहीं कुछ पूरी तरह से दुकानें बंद कर घर चले गये हैं। मंडी प्रांगण में व्यापारियों और उपभोक्ताओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध न कराये जाने का ही नतीजा है कि सब्जी व्यापारी आज सड़क पर दुकान लगाने को मजबूर हो रहे हैं।