श्रीराम भगवान प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर बेमेतरा में भव्य गंगा महा आरती में विधायक दीपेश साहू हुए शामिल
ब्यूरो चीफ ताम्रध्वज साहू
बेमेतरा :- अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर उत्सव का माहौल रहा है इस अवसर पर बेमेतरा महाकाल सेवा समिति के तत्वावधान में नगर के प्रसिद्ध माता भद्रकाली तालाब में भव्य गंगा महाआरती का आयोजन किया गया l इस पावन अवसर पर हजारों भक्तों ने दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की और भगवान श्रीराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की l वही आरती पश्चात छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध गायिका आरु साहू के सांस्कृतिक भजन कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिससे श्रद्धालु भक्ति में झूम उठे l आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बेमेतरा विधायक दिपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू,हिंदू संगठनों के पदाधिकारी एवं सर्वसमाज के लोग बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
तालाब के किनारे का अत्यंत मनमोहक दृश्य देखने मिला। जहाँ हजारों दीपों की रोशनी से पूरा वातावरण जगमगा उठा, भगवान जयश्री राम, माँ गंगा मैया के जयकारे और शंखनाद की ध्वनि के साथ गंगा महा आरती का शुभारंभ हुआ। जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया l
इस अवसर पर विधायक बेमेतरा दिपेश साहू ने कहा कि भगवान श्रीराम हमारे आदर्श हैं और उनकी प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को इस प्रकार धूमधाम से मनाना अत्यंत हर्ष का विषय है l नगर की माता भद्रकाली तालाब मां गंगा घाट की तरह लग रहा है l जहां स्वयं मां गंगा विराजमान है l उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं l वही इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आयोजकों एवं श्रद्धालुओं को बधाई एवंशुभकामनायें दी l
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अवधेश सिँह चंदेल भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, शहर मण्डल अध्यक्ष मोंटी साहू, निशा चौबे, विकाश तम्बोली सहित महाकाल सेवा समिति के समस्त सदस्यगण भाजपा पदाधिकारी गण कार्यकर्त्ता नगरवासी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें वेतन न मिलने से परेशान मजदूरों ने की हड़ताल