
केंद्रीय विद्यालय सीडब्ल्यूएस जयंत में 11 वीं एनडीआरएफ बटालियन,वाराणसी द्वारा आपदा-प्रबंधन के अंतर्गत विद्यार्थियों को आपदा से बचने हेतु मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सुबह की प्रार्थना सभा के पश्चात् असेंबली ग्राउण्ड में ही सभी बच्चों की उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम बटालियन का नेतृत्व कर रहे श्रीनिवास मीणा व उनके साथ उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत प्रभारी प्राचार्य राजेश कुशवाहा द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया। बटालियन ने मानव निर्मित व प्राकृतिक आपदाओं के समय रखी जाने वाली सावधानियों के साथ-साथ बचाव के बारे में विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया । आगजनी,बाढ़,भूकंप व हृदयाघात जैसी स्थिति में स्वयं को कैसे सुरक्षित रखते हुए दूसरे की मदद करना,स्ट्रेचर वगैरह तैयार करना भी सिखाया गया। आज के कार्यक्रम के संयोजक एसएस परिहार व एसबी पांडेय सर थे। आरपी शाह,श्रीमती परिज्ञा सिंह, बृजेश यादव सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।