कुसमी में आनंद महोत्सव का आयोजन में विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता
संवाददाता ताम्रध्वज साहू
बेमेतरा : बेरला ब्लॉक् के ग्राम कुसमी में स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तीन दिवसीय आनंद महोत्सव का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत दो दिवसीय वार्षिक खेल-कुद एवं एक दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया गया.ईस दौरान विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता क्रिकेट, खो -खो, कबड्डी, रस्सा-कसी, दौड़ का आयोजन किया गया।
जिसमे स्कूली बच्चो ने बाढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आनंद उठाया, बाल मेला में बच्चो द्वारा विभिन्न प्रकार के खाद्य सामग्री का स्टाल लगाया गया था! जिसमे इडली,भेल, गुपचुप जैसे व्यंजन शामिल थे! बड़ी संख्या में पालकगण, गाँव के नागरिकगण एवं शाला के प्राचार्य एस. एस. ठाकुर संकुल समन्वयक सी.एल. साहू तथा समस्त स्टाफ (अंग्रेजी माध्यम ) के उपस्थिति में ये कार्यक्रम सफल हुआ।
ये भी पढ़ें OYO में अनमैरिड कपल की इंट्री बैन, जारी हो चुका है नया फरमान