मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कांग्रेस नेता की लाश होटल में मिलने से मच गया हड़कंप ।
सादिका पवित्र – क्राइम डेस्क ब्यूरो रिपोर्ट
भोपाल – मध्यप्रदेश की राजधानी में तब मंच गया हड़कंप जब एक कांग्रेसी नेता ने सुसाइड कर लिया सतना के एक कांग्रेस नेता ने भोपाल में सुसाइड कर लिया है. मृतक कांग्रेस नेता टीटी नगर थाना क्षेत्र के एक निजि होटल में ठहरा था.
घटना की जानकारी होटल के मालिक ने सबसे पहले पुलिस को दी थी. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस केस दर्ज कर ली है. आखिर सुसाइड की वजह क्या थी? इसकी जांच कर रही है.
मध्य प्रदेश की राजधानी में एक कांग्रेस नेता ने सुसाइड कर लिया है. दो दिन पहले मृतक कांग्रेस नेता सतना से भोपाल आया था. कांग्रेस नेता ने होटल में कीटनाशक दवा पीकर सुसाइड किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी होटल की बताई जा रही है. मृतक का नाम उपेंद्र प्रसाद सेन (44) है.
कांग्रेस नेता ने गुरुवार रात को होटल के वेटर से कहा था कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे उठा दें। इसके बाद अगले दिन वेटर उनके कमरे के बाहर पहुंचा और उन्हें आवाज दी, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। इसके बाद वेटर कमरे में गया तो कांग्रेस नेता की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी।
वेटर ने होटल मालिक को घटना की जानकारी दी और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन सुसाइड नोट नहीं मिला।
टीटी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर शव के पीएम के लिए गांधी मेडिकल कॉलेज (Gandhi Medical College) भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मोबाइल कॉल डिटेल के जरिए भोपाल आने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।