
20240220 211605
कमला विद्या मंदिर की छात्राओं ने बढ़ाया जिले का मान
पवन विश्वकर्मा ( उ.प्र.) सुल्तानपुर :- कन्या कौशल शिविर द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान प्राप्त कर विद्यालय का ही नहीं बल्कि जिले का मान बढ़ाया छात्राओं की सफलता के लिए विद्यालय द्वारा एक सम्मान समारोह हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल द्वारा किया गया।
संगीत अध्यापिका आराधना श्रीवास्तव एवं सुप्रिया श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
प्रतीक्षा यादव, इच्छा यादव, मुस्कान ,नंदनी यादव, प्रिया प्रजापति, दुर्गा सिंह, द्वारा झांसी की रानी कार्यक्रम का शानदार मंचन किया ।
पारुल ,श्रेया, आर्या ,सृष्टि, मुस्कान, रिचा, मानसी ,संजना, अंशिका ,स्नेहा, आदि छात्राओं द्वारा देश गीत पर सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
मुख्य अतिथि प्रवीण अग्रवाल ने विद्यालय की प्रगति की सराहना करते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की विशिष्ट अतिथि फार्मासिस्ट केशव गुप्ता जी ने सभी छात्राओं के कार्यक्रम में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
प्रबंधक संतोष कुमार श्रीवास्तव ने छात्राओं को और अधिक सुविधा देने का वादा किया ।
कार्यक्रम में सभी सफल छात्रों को प्रवीण अग्रवाल एवं केशव गुप्ता द्वारा नगद एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में करौंदिया सभासद प्रतिनिधि संदीप सोनकर ,राजेश श्रीवास्तव ,ऋषि श्रीवास्तव ,त्रिभुवन चौबे ,अखिलेश ,सुमन श्रीवास्तव ,राजेश्वरी मिश्रा ,सरिता ,पूनम ,रिशु ,कशिश, सृजना, मनीषा, सौम्या, रवि तिवारी, आदि लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया अंत में प्राचार्य प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने सभी सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।