एनटीपीसी विंध्याचल ने सांसद खेल महोत्सव 2025 के माध्यम से बढ़ाया खेलों का उत्साह
एनटीपीसी विंध्याचल ने सांसद खेल महोत्सव 2025 को प्रायोजित कर एवं मेज़बानी करते हुए खेल और फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देने का सराहनीय प्रयास किया है। यह राष्ट्रीय खेल एवं फिटनेस महोत्सव युवाओं में नेतृत्व क्षमता विकसित करने और जमीनी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
अगस्त से प्रारंभ होकर दिसम्बर 2025 तक चलने वाले इस महोत्सव में ग्राम, ब्लॉक/वार्ड एवं संसदीय क्षेत्र स्तर पर प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं। फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स से लेकर पारंपरिक खेलों तक विविध प्रतियोगिताओं ने इस आयोजन को फिटनेस और सामुदायिक सहभागिता का उत्सव बना दिया है। एनटीपीसी विंध्याचल द्वारा आयोजित रंगारंग एवं ऊर्जावान उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें मध्यप्रदेश की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री श्रीमती राधा सिंह, सीधी/सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह तथा देवसर विधायक राजेन्द्र मेश्राम शामिल रहे। सिंगरौली के जिला कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए इस पहल को और बल प्रदान किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी नेतृत्व ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल), प्रणव वर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा माहताब आलम, उप महाप्रबंधक (सीएसआर/आरएंडआर) उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
ऐसे आयोजनों के माध्यम से एनटीपीसी विंध्याचल न केवल नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि सामुदायिक एकता को भी सुदृढ़ करते हुए भारत के खेल भविष्य को मजबूत आधार देने की दिशा में अहम योगदान दे रहा है।
