
- एटा में एक बार फिर तेज रफ्तार का दिखा कहर
- दो बाइकों की आमने-सामने से हुई भीषण भिड़ंत, बाइक सवार दो की मौत दो घायल
- बाइक सवार मृतक 22 वर्षीय अरवाज फिरोजाबाद का है निवासी, तो दूसरी बाइक सवार मृतक 17 वर्षीय शिवा गांव धर्मपुर थाना सकरौली का है निवासी
- दोनों बाइकों पर सवार घायल राहुल निवासी धर्मपुर और फैजान निवासी फिरोजाबाद हुए गंभीर घायल
- फिरोजाबाद निवासी फैजान एवं अरवाज कस्बा जलेसर में चल रहे उर्स में कार्यक्रम देखना रात्रि में बाइक से लौट रहे थे घर
- दूसरा बाइक पर सवार मृतक शिवा रिजावली से रिश्तेदार को लेकर आ रहा था अपने घर गांव धर्मपुर
- पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर मृतकों के शवों एवं घायलों को CHC जलेसर पर कराया भर्ती
- सकरौली थाना क्षेत्र के जलेसर फिरोजाबाद मार्ग स्थित गांव बृजपुर के पास की घटना
ब्यूरो चीफ अमित चौहान
