एटा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक दलित युवक को गोली मार दिया गया. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इसके बाद वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
ब्यूरो अमित चौहान
(उ.प्र.) एटा :- उत्तर प्रदेश स्थित एटा में एक युवक को दिन दहाड़े गोली मार दी गई. गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना एटा में जलेसर थानान्तर्गत हुई है. जानकारी के अनुसार जलेसर कस्बे के मोहल्ला रामबाबू गली में 43 वर्षीय दिनेश यादव ने अनिल कुमार जाटव को दिन दहाड़े गोली मार दी. गोली लगने से अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक दिनेश और अनिल के बीच एक दिन पहले यानी रविवार, 13 अप्रैल को कुछ कहासुनी हुई थी. इसके बाद 14 अप्रैल, सोमवार को दिनेश ने अनिल को गोली मार दी.
पुलिस ने गोली मारने वाले दिनेश यादव को मौके से ही मय तमंचा 315 बोर और 2 कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है. अंबेडकर जयंती पर दलित युवक को गोली मारने की खबर सुनकर जयंती व शोभायात्रा निकाल रहे हजारों दलित एकत्रित होकर नारे बाजी करने लगे.
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ ने जमकर बवाल किया. सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा राज कुमार सहित कई थानो का भारी पुलिस फ़ोर्स मौके पर पहुंच गया और बमुश्किल स्थिति को नियंत्रित किया गया.
पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा उक्त घटना को भ्रामक तरीके से बाबा साहब की शोभा यात्रा से जोड़कर दिखाया जा रहा है जिसका एटा पुलिस द्वारा खंडन किया जाता है. कृपया भ्रामक खबर ना फैलाएं अन्यथा आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी.
कहां की है घटना?
दरअसल ये घटना एटा के जलेसर कस्बे की है. जानकारी के अनुसार, एक दिन पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. शनिवार को मेडिकल स्टोर पर बैठे दलित युवक अनिल कुमार को आरोपी दिनेश यादव ने गोली मार दी. गोली लगते ही अनिल गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
गोली चलने की खबर फैलते ही दलित समाज के लोगों में भारी रोष व्याप्त हो गया और मौके पर भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थिति को संभालने के लिए पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया-बुझाया और हालात को नियंत्रित किया.
पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा
घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी राजकुमार सिंह, जलेसर सीओ, SHO डॉ. सुधीर कुमार सिंह सहित भारी पुलिस बल मौके पर तैनात कर दिया गया. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी दिनेश यादव को घटना स्थल से तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि घटना की असली वजह स्पष्ट हो सके.